Report Times
latestOtherकार्रवाईचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

पानी कनेक्शन को लेकर फिर हुआ विवाद, गाड़ी से जानलेवा हमला, बाल बाल बचे वार्डवासी

REPORT TIMES
चिड़ावा । शहर के वार्ड 27 में पीछे से कनोरिया कॉम्पलेक्स की दुकानों में कनेक्शन लेने के मामले में एक बार फिर विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज जलदाय विभाग के कर्मचारी कनेक्शन के लिए आए लेकिन मोहल्लेवासियों ने विरोध करते हुए कनेक्शन करने से रोक दिया। जिसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारी आदित्य मिश्रा मौके पर पहुंचे और कनेक्शन करने देने की बात कही। लेकिन वार्डवासियों ने कनेक्शन नहीं करने दिया। जिसके बाद मिश्रा पुलिस को सूचना दी।
जिस पर सीआई इंद्रप्रकाश यादव मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचे। वहीं पार्षद निरंजन लाल सैनी मौके पर पहुंचे और गलत कार्य करने पर विरोध की चेतावनी दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझाइश की गई। सीआई ने एसडीएम से परमिशन मिलने पर ही कनेक्शन करने की बात कही।
इसी दौरान एसडीएम से मिलने जा रहे वार्डवासियों पर अज्ञात व्यक्ति ने कैम्पर चढ़ाकर मारने का प्रयास भी किया। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति है। वार्डवासी कनेक्शन नहीं करने देने की बात पर और दुकानदार कनेक्शन करने की बात पर अड़ा हुआ है।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : भगिणिया आज होगा जीर्णाेद्धार का शुभारंभ

Report Times

गुजरात में अब वंदे भारत की चपेट में आने से महिला की मौत, एक दिन पहले AIMIM ने पत्थरबाजी के लगाए थे आरोप

Report Times

कुदरत का ये कैसा सितम! महिला को 3 बेटियों के बाद हुआ था बेटा…उधर पति को दी गई मुखाग्नि

Report Times

Leave a Comment