Report Times
latestOtherचिड़ावाज्ञापनटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिस्पेशल

रिपेयरिंग के चार माह में ही टपकने लगी श्योपुरा पंचायत भवन की छत, ग्रामीणों ने पंचायत समिति के सामने किया प्रदर्शन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। रिपेयरिंग के चार माह बाद मावठ की बारिश में ही श्योपुरा ग्राम पंचायत भवन की छत टपकने लगी है। ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री काम में लिए जाने के आरोप लगाते हुए चिड़ावा पंचायत समिति पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को जिला परिषद सीईओ और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुशील डांगी श्योपुरा ने बताया कि पंचायत भवन की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब चार माह पहले मरम्मत कार्य करवाया गया था। रिपेयरिंग के दौरान घटिया सामग्री काम में ली गई।
जिस कारण मावठ से छत टपकने लगी। इस कारण छत पर लगे पंखे और अन्य उपकरण खराब हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन की छत मरम्मत का कार्य भी जनप्रतिनिधि को दिया गया। ऐसे में जनप्रतिनिधि ने छत की मरम्मत में घटिया सामग्री यूज में ली और उसका परिणाम सबके सामने है।
  ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने और छत की फिर से सही मरम्मत करवाने की मांग की है। इस मौके पर विक्रांत जाखड़, अजय गोदारा, शेरसिंह गोदारा, चंद्रपाल गोदारा, मनोज डांगी, राजेंद्र डांगी, शंकरलाल, नितेश डांगी, सुलतानसिंह, सुनील डांगी, सुबेसिंह, विकास बुडानिया, महेंद्रसिंह, पवन डांगी, मनोहर मेघवाल, दुलीचंद मेघवाल, नवीन कुमार, नीरज कुमार आदि शामिल थे।
Advertisement

Related posts

Kaun Banega Crorepati 16: फिर हॉटसीट पर लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होगा रेजिस्ट्रेशन, नोट कर लें डेट

Report Times

इंडियन मार्केट में जल्द दस्तक देगी KIA EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर

Report Times

जज साहब के बेटे का जयपुर में खो गया जूता, खोजने में लगी गहलोत की पुलिस

Report Times

Leave a Comment