Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारगुजरातटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसिरोहीस्पेशल

राजस्थान से गुजरात जा रही कार से 3 करोड़ रुपए बरामद, पुलिस के उड़े होश; 2 गिरफ्तार

REPORT TIMES 

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मंगलवार को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान नोटों से भरी एक कार को पकड़ा. जिसमे आगे वाली दोनों सीटों के नीचे बॉक्स में से भारी मात्रा मे नकदी बरामद हुई है. करीब 4.30 घंटे तक नोटों की गिनती चली. पुलिस को गाड़ी से 3 करोड़ 95 हजार रुपए बरामद हुए हैं. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई.उसमें आगे की दोनों सीटों के नीचे बॉक्स बनाकर उनमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थी. कार सवारों के कोई जवाब नहीं देने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी गुजरात के पाटन निवासी जिग्नेश और कौशिक भाई हैं. जानकारी में सामने आया कि यह पैसा हवाला का था, जो उदयपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जा रही है. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है.

4.30 घंटे चली नोटों की गिनती

आरोपियों ने कार की आगे की दोनों सीटों के नीचे एक अलग से बॉक्स बना रखा था, जिसमें से नोटों के 2000, 500, 200 और 100 रुपए के बंडल मिले हैं. पुलिस ने एक मशीन से 4.30 घंटे में बरामद नोटों की गिनती की तो 3 करोड़ 95 हजार रुपए की राशि बरामद हुई.

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले थे 3.70 करोड़

वहीं पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी चेकिंग के दौरान लगभग इतना ही कैश पकड़ गया था. एयरपोर्ट अधिकारियों को कार्गो टर्मिनल पर 3.70 करोड़ों रुपए कैश मिला था. ये पैसा एक पेटी में पैक किया गया था. कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जब अधिकारियों को शक हुआ तो तलाशी ली गई, जिसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था. पुलिस ने बताया था कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कार्गो पैकेज की स्कैनिंग करते वक्त बड़ी मात्रा में कैश का पता चला था.एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने जब उस पैकेज को खुलवाया तो पैकेज नोटों के बंडलों से भरा पड़ा था. एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया था कि हमने 3 लोगों की पहचान की है और आयकर विभाग के साथ डिटेल साझा की है. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

Related posts

B, Day Special: इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में बनाया अब तक का सबसे लंबा किस करने का रिकॉर्ड

Report Times

अगले 3 दिन प्रदेशभर में शिक्षक करेंगे आंदोलन, बोले- मांगे नहीं सुनी गई तो होगा उग्र प्रदर्शन

Report Times

RSS का मिशन दक्षिण! समाजिक दायित्व के जरिए पैठ बनाने की कवायद

Report Times

Leave a Comment