REPORT TIMES
राजस्थान से गुजरात सीमा से लगे इलाकों में शराब तस्करी को लेकर पुलिस इन दिनों लगातार अभियान चला रही है और पूरी तरह से चौकस है लेकिन इसके बावजूद भी शराब तस्करों के हौंसले बुलंद हैं. ताजा मामला डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके का है जहां पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस को किसी राजस्थान से लगे गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर किसी मुखबिर के जरिए अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली जिसके बाद नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की गई. पुलिस की टीम ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर एक-एक वाहनों को चैक करना शुरू किया. वहीं इस दौरान पुलिस ने एक टैंकर को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाशी ली तो हर किसी के होश उड़ गए. बता दें कि तस्कर गैस के टैंकर में भारी मात्रा में शराब भरकर ले जा रहे थे. वहीं तस्करों से पूछताछ के बाद सामने आया कि शराब को टैंकर में छुपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था. इस मामले में बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल ने जानकारी दी कि एक मुखबिर के जरिए अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद टीम को गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी के लिए भेजा गया था जहां शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है.
गैस टैंकर में भरी थी शराब की पेटियां
वहीं पुलिस को नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की ओर से एक गैस टैंकर आते हुए दिखाई दिया जहां टैंकर को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने गैस टैंकर होना बताया. इधर पुलिस को शक होने पर टैंकर को खुलवाकर तलाशी ली गई तो उसमे शराब के पेटियां पाई गई. पुलिस का कहना है कि टैंकर में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर ने पूछताछ की तो सामने आया कि वह खुद बाड़मेर जिले के झाख पुलिस थाना, बायतु का रहने वाली है जिसकी पहचान बाबूराम (27) के रूप में की गई. ड्राइवर बाबूराम ने शराब के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दी जिसके बाद पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया.
850 पेटी शराब पुलिस ने की जब्त
वहीं टैंकर को जब्त करने के बाद पुलिस ने उसकी शराब की पेटियों की गिनती शुरू की तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 850 पेटी पाई गई. पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपए है. वही फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त कर आरोपी ड्राइवर बाबूराम को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब को टैंकर में छुपाकर गुजरात भेजा जा रहा था. मालूम हो कि गुजरात में शराबबंदी है ऐसे में राजस्थान बॉर्डर से आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है.