Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मबाड़मेरराजस्थानस्पेशल

बाड़मेर में साधु-संतों का महा भंडारा, देशभर से पहुंचेंगे 5 लाख श्रद्धालु, हर दिन सिक रहीं 3 लाख रोटियां

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर जिले से 40 किलोमीटर दूर तारातरा में धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है जिसकी चर्चा अब देश भर में हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में पांच दिनों में राजस्थान सहित देशभर से 5 लाख भक्त आने का अंदेशा लगाया गया है और अभी तक दो दिनों में करीब डेढ़ लाख लोग यहां पहुंच चुके हैं. वहीं यहां आने वाले लोगों के रहने और खाने के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस पांच‎ दिवसीय संत समागम और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में‎ देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के लिए 2 किलोमीटर फैले इलाके में पांडाल लगाए गए हैं. वहीं आयोजन में हर दिन 70-75 हजार भक्तों के लिए करीब 250 कारीगर और मशीनों की मदद से खाना बन रहा है जहां हर घंटे में 10 हजार रोटियां बनाई जा रही है. जानकारी मिली है कि आयोजन में हर दिन 3 लाख रोटियां बन रही है. दरअसल, पनोणियों का तला स्थित‎ धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, महंत जगरामपुरी‎ महाराज के जीवित भंडारे के साथ ही विराट संत सम्मेलन का आगाज बीते सोमवार को हुआ था जिसके बाद अगले 5 दिनों तक यही मजमा लगा रहेगा. वहीं 2 फरवरी गुरुवार को स्वामी रामदेव, जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर‎ अवधेशानंद गिरी महाराज कार्यक्रम में आएंगे.

Advertisement

Advertisement

10 हजार भक्तों के लगे प्रसादी पांडाल

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे महोत्सव के प्रभारी विक्रमसिंह तारातरा का कहना है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव‎ में करीब 2500‎ लोगों की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं. वहीं इसके लिए कंट्रोल रूम से लेकर‎ भोजन व्यवस्था, टेंट, भोजन, जल व्यवस्था, संत आवास‎ व्यवस्था सहित‎ अन्य कई व्यवस्थाओं के लिए लोग लगे हुए हैं. इसके अलावा महोत्सव में भक्तों के भोजन के लिए 7 पांडाल लगाए गए हैं जहां नागा बाबा और साधु-संतों और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग पांडाल की व्यवस्था की हुई है. बता दें कि इन सभी पांडालों में एक साथ करीब 10 हजार लोग भोजन कर सकते हैं जिनके लिए करीब 250 कारीगर खाना बना रहे हैं.

Advertisement

हर घंटे में बन रही 10 हजार रोटियां

Advertisement

वहीं भंडारे में रोटियां बनाने के लिए बाहर से कई मशीनें मंगवाई गई है जिन पर हर घंटे में 10 हजार रोटियां बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां 70-75 हजार लोगों के लिए हर दिन करीब 3 लाख रोटियां बन रही है. वहीं सब्जी और अन्य चीजें बनाने के लिए अलग से कारीगर लगाए गए हैं. बता दें कि धर्मपुरी महाराज का यह मंदिर समाज में सामाजिक समरसता की एक अलग मिसाल पेश करता है जहां किसी भी जाति और वर्ग का भेदभाव नहीं किया जाता है. जानकारी के मुताबिक मंदिर में सभी जाति व समाज की महिलाएं और पुरूष एक साथ एक ही जाजम बैठकर प्रसाद खाते हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गहलोत समर्थक विधायक भी पायलट के आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे, जयपुर में शक्ति प्रदर्शन

Report Times

चिड़ावा में धूमधाम से मनाई महाराज शिवाजी जयंती

Report Times

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

Report Times

Leave a Comment