जन आधार और गेस सिलेण्डर के बाद अब राशन कार्ड की भी ई- केवाईसी होगी। खाद्य सुरक्षा के तहत राशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए लाभार्थियों को आधार व राशन कार्ड उचित मूल्य की दुकान पर लेकर जाना होगा। राशन डीलर पोस मशीन से ई-केवाईसी करेगा। इस संबंध में विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों को आदेश दिए गए है। जिसमें 30 जून तक ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है।
फर्जीवाड़े के मिलती रहती है शिकायत
दरअसल राशन वितरण में फर्जीवाड़े को लेकर बार बार शिकायतें मिलती रहती है। फर्जी तरीके से राशन लेने के बहुत मामले सामने आ चुके है। ऐसे में गड़बड़ी रोकने लिए विभाग ने ई-केवाईसी के आदेश जारी किए है। ताकि फर्जीवाडें को रोका जा सके। इससे विभाग को पता चल जाएगा कि वास्तव में कितने लोग है जो कि पात्र है जिनको लाभ मिल रहा है। फर्जीवाड़े की जानकारी के बाद विभाग राशन कार्ड से नाम भी कट कर सकता है।
12 लाख से ज्यादा लोगों को मिल रहा गेहूं
जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 12 लाख 89 हजार 783 लोगों को गेहूं मिल रहा है। कुल 3 लाख 7 हजार 898 राशन कार्ड हैं। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख 53 हजार 666 और शहरी क्षेत्र में 54 हजार 232 काड है।
आधार व राशन कार्ड लेकर जाना होगा
जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश मिले है। खाद्य सुरक्षा से जुडे सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवानी होगी। लाभार्थियों को राशन डीलर के पास आधार व राशन कार्ड लेकर जाना होगा। 30 जून राशन कार्ड में जुडे़ सभी सदस्यां को ई-केवाईसी करवानी होगी। राशन डीलर पोस मशीन से ई-केवाईसी करेगा।