REPORT TIMES
चिडावा। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमन लता कटेवा ने बताया कि कैंप में 102 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 59 महिलाएं और 43 पुरुष थे।
कैंप के दौरान डॉ. रघुवीर मील, डॉ. सतीश भगासरा, डॉ. मनोज जानू, डॉ. नितेश जांगिड़, डॉ. जेपी धायल, डॉ. नेहा सुथार, डॉ. अनिता पायल, डॉ. टीना ढाका, डॉ. नरेंद्र तेतरवाल ने सेवाएं दी।
Advertisement