REPORT TIMES
चिड़ावा। वरिष्ठ पत्रकार शंभू पंवार को अखिल भारतीय कबीर मठ सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू के तत्वावधान में कबीर कोहिनूर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल केंद्र में आयोजित समारोह में डा.शंभू पवार को कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू के संस्थापक भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास महाराज, रेलवे बोर्ड के चैयरमेन रमेश कुमार रतन,धराधाम प्रमुख और मानद कुलपति डॉ सौरभ पांडेय, कबीर समाधि स्थल के पीठाधीश्वर विचार दास महाराज,

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्कृति प्रमुख आचार्य पंकज कृष्ण, तिलक राज न्यास समिति अमेरिका के इंद्रजीत शर्मा ने ट्रॉफी व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. शम्भू पवार को पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान व उपाधियों से नवाजा जा चुका है। डॉ पंवार वैश्विक स्तर पर समाज सरोकारों, गौसेवा, नारी शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, मानवीय सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहे है।
Advertisement