Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिसिंघानास्पेशलस्वागत

सिंघाना नगरपालिका बनाने पर सरपंच और प्रधान का किया अभिनंदन

REPORT TIMES
चिड़ावा। सिंघाना ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने पर शहर के कृषि महाविद्यालय के पीछे सिंघाना सरपंच विजय पांडे और बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सिंघाना के पंचों का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपसरपंच विक्रम सिंह, समाजसेवी शीशराम हलवाई और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पांडे थे। अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष मधु सुभाष शर्मा ने की। इस दौरान सभी ने सिंघाना को नगरपालिका बनाने पर खुशी जताई। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने इस दौरान कहा कि सिंघाना को नगरपालिका बनाने में सिंघाना वासियों का अभूतपूर्व योगदान रहा।
अब सिंघाना के साथ साथ नगरपालिका क्षेत्र में शामिल अन्य पंचायतों का भी चहुंमुखी विकास होगा। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुरेश जलिंद्रा, द्वारका प्रसाद शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा, पवन पांडे,  कैलाश चन्द्र शर्मा, नरेंद्र अरडावतिया, हेमंत टेलर, विनोद लांबीवाला, राजेश जेदिया,  रमेश अग्रवाल, पंच राजेश मीणा, लक्ष्मीकांत, श्रीराम खटीक, लालचंद, हेमंत शर्मा, महेंद्र कुमार अभिषेक शर्मा बाबू, सम्राट तामडायत, शकूर खान, राधेश्याम मीना, अनिरुद्ध तामडायत, सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। अतिथियों का माला, साफा पहनाकर और गौ माता की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया।
Advertisement

Related posts

धनखड़ के भाई के घर महिलाओं ने जमकर मनाई खुशी

Report Times

COVID 4th Wave से पहले मिला कोरोना का नया म्युटेंट XE,कोरोना वायरस महामारी का खतरा अभी टला नहीं

Report Times

Report Times

Leave a Comment