REPORT TIMES
चिड़ावा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शहर के न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू रानी अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें एड.लोकेश शर्मा पैनल अधिवक्ता रहे।
लोक अदालत में ये मामले आए सामने
लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरण और मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरण, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों से समझाइश राजीनामे से मामलों का निस्तारण शांतिपूर्ण तरीके से कराया।
360 प्रकरणों का निस्तारण
लोक अदालत में शाम छह बजे तक 360 प्रकरण सामने आए। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश चिड़ावा के 37 और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के 13 प्रकरणों और प्री लिटिगेशन सहित कुल 360 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में ये रहे मौजूद
इस मौके पर न्यायिक कर्मचारी करणीसिंह, राजकुमार लांबा, गौत्तम कोकचा, संजय गोयल, मनोज मीणा, योगेश कुमार नायक, कृष्ण कुमार दाधीच, रतनसिंह, अंजू, रघुवीर, लक्ष्मीकांत वर्मा, जयसिंह कुल्हार, शीशराम झाझडिय़ा, विनोद डांगी, नयनकमल भारतीय, अनिल मान, रोबिन शर्मा, सोनू तामडायत, होशियार सैनी, प्रशांत शर्मा, शिवम शर्मा, दीपक स्वामी, गिरधारी सोनी, दीपक शर्मा, अंशुमान शेखावत, कमलेश झाझडिय़ा, अभिषेक महमिया सहित अन्य मौजूद थे।
Advertisement