REPORT TIMES
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के दौसा पहुंचे जहां पीएम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मोदी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा और आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है और यह विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है. वहीं एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने के बाद पार्टी की ओर से दौसा के धनावड़ में रखी गई जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा वहां मौजूद भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ट्रेलर है..फिल्म अभी बाकी है.
पीएम ने कहा कि राजस्थान के इस प्यार के लिए मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं, यह धरती वीरों की धरती है जहां का बच्चा-बच्चा मां भारती के लिए समर्पित है.वहीं पीएम ने कही कि इस बजट में भी हमनें गांव और गरीब के विकास के लिए सबसे ज्यादा खर्च इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर किया है. रेल और रोड़ के विकास का लाभ राजस्थान को हो रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर चिढ़ाया है लेकिन बीजेपी विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार राजस्थान को बना रही है.बता दें कि जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरीस राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और जसकौर मीणा के अलावा वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ के अलावा नेता मंच पर मौजूद रहे.