Report Times
latestOtherआक्रोशजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

अडानी के खिलाफ प्रदर्शन, ‘आप’ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा, बोले- गहलोत को क्यों दर्द हुआ?

REPORT TIMES 

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी पर संसद से लेकर सड़क तक घमासान मचा हुआ है जहां कांग्रेस के नेतृत्व में संसद में विपक्षी दल कई दिनों से जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग कर रहा है वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में भी इस मुद्दे पर माहौल गरमा गया जहां आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने अडानी मामले की जांच की मांग पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय पर अडानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कूच किया. इसी दौरान पुलिस ने लाठियों से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और बड़ी संख्या में बसों में भरकर आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां की गई. आप ने जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अशोक गहलोत और अडानी की मिलीभगत का आरोप लगाया है. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ हुई पुलिस ज़्यादाती और प्रदर्शन को रोकने पर सामाजिक संगठनों ने भी निंदा की है. बता दें कि आप ने एक दिन पहले ही बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया था जिसके बाद इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राज्य भर से आप कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे थे.

सीएम गहलोत के पेट में मरोड़े क्यों? : मिश्रा

वहीं प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत सरकार का भी अडानी से गठजोड़ सवालों के घेरे में आ गया है और गहलोतजी के पेट में मरोड़े क्यों उठ रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह राजस्थान में मोदी और अडानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश कांग्रेस कर रही हैं उससे जाहिर होता है कि अशोक गहलोत और उनकी सरकार भी मोदी-अडानी के कारोबार में हिस्सेदार हैं.

मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने जाने लगे तो पुलिस ने आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर ही पुलिस छावनी बना डाली और पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन के लिए प्रदेश कार्यालय से निकले लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया और बलप्रयोग कर प्रदर्शन को असफल करने की कोशिश की जिसके चलते पार्टी के अनेक कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं और पुलिस ने प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

एक थाली के चट्टे-बट्टे हैं बीजेपी और कांग्रेस : आप

मिश्रा ने आगे आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान और नियम कानून को ताक पर रखकर गौतम अडानी को देश की बेशकीमती सम्पत्तियां लुटाई हैं और एलआईसी और एसबीआई की सम्पत्तियां दिलवा दी. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग की.

मिश्रा ने कहा कि ऐसी ही मांग कांग्रेस ने की थी लेकिन जयपुर में अशोक गहलोत सरकार ने इस मांग के खिलाफ हमारे ऊपर बल प्रयोग किया. मिश्रा ने बताया कि आम जनता अब समझ चुकी है कि अडानी-बीजेपी और कांग्रेस यह सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं और केवल और केवल जनता को लूटने का काम कर रहे हैं।.

सामाजिक संगठन PUCL ने की निंदा

वहीं इधर पीपल्स यूनियन फॉर सिवल लिबर्टीज़ (पीयूसीएल) राजस्थान ने राजस्थान पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के धक्कामुक्की और लाठी के जरिए खदेड़ने की कार्रवाई की निंदा की है. पीयूसीएल ने कहा कि आप की ओर से इस विरोध प्रदर्शन की पूर्व सूचना पुलिस को दी गई थी.लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा इस विरोध प्रदर्शन को रोका गया और पुलिस प्रदर्शनकारियों को लाठियों से खदेड़ती रही जिस के कारण अफरातफरी और धक्कामुक्की की स्थिति बनी. संगठन ने कहा कि पुलिस का कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को रोकना उनके जनतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है,

Related posts

महज 3 घंटे में बेंगलुरु से चेन्नई, कल से सेवा शुरू; देश को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Report Times

IPL 2024: साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा का है एक स्कूल से नाता, जानें कहां मिले थे दोनों

Report Times

कश्मीर में बर्फबारी से सर्दी का सितम : तापमान और नीचे उतरा

Report Times

Leave a Comment