Report Times
latestOtherकार्रवाईचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

किराएदारों का होगा वेरिफिकेशन : सीएलजी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के पुलिस थाने में सीआई इंद्रप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक हुई। बैठक में किराएदारों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सीआई इंद्रप्रकाश यादव ने कहा कि शहर में रह रहे समस्त किराएदारों का सख्ती से वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस ने अपनी टीम लगा रखी है। इस मुद्दे पर सीएलजी सदस्यों ने वेरिफिकेशन नहीं करवाने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया।
वहीं शहर में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर चर्चा की गई। इसको लेकर सीआई यादव ने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलना चाहिए। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के चालान भी काटे जा रहे है। सीएलजी सदस्यों से भी अभियान के दौरान लोगों को जागरूक कर इसमें सहयोग की अपील की गई। वहीं शहर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, सतेंद्र कौशिक, अनिल रामभरोसा, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, सुशील कुमार, रजनीकांत ककरानिया, राज कुमार जांगिड़, प्रदीप कुमार नेहरा, नरेन्द्र गिरधर, एडवोकेट लोकेश शर्मा, मेहर कटारिया, मुकेश जलिंद्रा, कैप्टन शंकर लाल, सूर्यकान्त पुजारी आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

कोडरमा : स्टाफ की लापरवाही से गई महिला की जान

Report Times

30 करोड़ की साइबर ठगी, राजस्थान में फर्जी कॉल सेंटर

Report Times

खाली भूखंड के गलत पट्टे की आशंका को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment