REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड 30 निवासी निकिता चौधरी का 7वी एशियन जु जित्सु चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ हैं। ये प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी तक थाईलैंड में होगी। जिसके लिए भारतीय टीम का चयन ट्रायल द्वारका दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें भारत के सभी राज्यों के चुनिंदा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें राजस्थान की तरफ से चिड़ावा की बेटी निकिता चौधरी ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
निकिता चौधरी अब भारत की मेजबानी करते हुए एशियन चैंपियनशिप थाईलैंड बैंकॉक में भागीदारी कर भारत के लिए पदक लाने का प्रयास करेंगी। चयन पर निकिता ने कहा कि भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का उनका सपना था। ये सपना पूरा होने जा रहा है। वे स्वर्ण पदक लाने का प्रयास करेंगी। निकिता ताइक्वांडो और एमएमए में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड जीत राजस्थान का नाम रोशन कर चुकी है। निकिता के चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Advertisement