Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

17 से 19 तक उर्स: उर्स को लेकर एसडीएम ने ली बैठक, जिम्मेदारियां सौंपी

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के पास नरहड़ में 17 से 19 फरवरी तक उर्स का आयोजन होगा। उर्स के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और जायरीनों के ठहराव सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम संदीप चौधरी ने उपखंड कार्यालय में बैठक ली। बैठक में उन्होंने दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदस्यों से दरगाह में किए जा रहे इंतजाम और कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को उर्स के दौरान भीड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात करने, अस्थायी पुलिस चौकी नरहड़ में स्थापित करने के निर्देश दिए। वहीं दरगाह कमेटी को दरगाह परिसर और बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पहले से लगाए हुए कैमरों को खराब होने पर सही करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया की पिछली बार एक बच्ची के गुम होने का मामला सामने आया था। ऐसे में विशेष सावधानी बरती जा रही है। इधर पार्किंग और जायरीनों के ठहराव को लेकर भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार कमलदीप पूनिया को कुल के छींटे वाले दिन मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा विभाग से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा से चर्चा की गई। उर्स के दौरान दरगाह क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा चिड़ावा और पिलानी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी उर्स के दौरान तैनात की जाएगी। इंदिरा रसोई की अस्थायी व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने चेयरमैन से चर्चा की बात कही। बैठक में पिलानी सीआई रणजीत सेवदा, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नरहड़ दरगाह कमेटी के करीम पीर जी,  रफीक पीर जी, शफीक पीर जी, नरहड़ ग्राम पंचायत के जितेंद्र कुमार, बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, बिजली निगम एईएन कृष्ण कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

2022 में खूब बरसेगा मानसून, इस बार समय से पहले पहुंचने और सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना

Report Times

नवजोत सिधू और दलेर मेहंदी को रखा जाएगा एक ही बैरक में

Report Times

चीखते रहे परिजन-चिल्लाते रहे लोग, जमीनी विवाद में युवक के ऊपर 6 बार चढ़ाया ट्रैक्टर

Report Times

Leave a Comment