Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

शहादत दिवस मनाया : पुलवामा हमले के शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि

REPORT TIMES 
चिड़ावा। पुलवामा में 2019 में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों की याद में शहादत दिवस मनाया गया। कॉलेज रोड पर मस्जिद के पास नगर कांग्रेस कार्यालय में केवीएसएस अध्यक्ष मुकेश सैनी के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में पुलवामा हमले के शहीदों की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सैनी ने इस दौरान कहा कि देश की खातिर जान गवाने वाले वीरों को देश कभी नहीं भूल सकता। पार्षद निखिल चौधरी ने कहा कि वीरों के बलिदान के कारण ही आज देश सुरक्षित है। ऐसे वीरों को आज पूरा देश नमन कर रहा है।
जीएसएस उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा ने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे बहादुर डटकर खड़े हैं। उनको हमारे वीरों की कुर्बानियों की गाथाएं मजबूत बनाती है। शहीदों के कारण देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उनको कभी नहीं भुलाया जा सकता। संचालन विकास पायल ने किया।  इस मौके पर पार्षद देवेंद्र सैनी, गंगाधर सैनी, लोकेश कटारिया, राकेश नायक, केवीएसएस उपाध्यक्ष दयाराम ओजटू, मनोज लाटा, रामस्वरूप जांगिड़, सत्तार खां, संदीप चौधरी, रामनिवास सैनी, राजू शर्मा, भंवरलाल सैनी, कन्हैया लाल सैनी, निजाम मनियार, सिराजुद्दीन, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, नदीम खां, सुशील सैनी, रसीद खां सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

Panchak 2022: मार्च माह के अंत में लग रहे हैं पंचक, बिल्कुल भी न करें ये काम

Report Times

बीकानेर सम्भाग के सात विद्यालय स्थानांतरित

Report Times

कान्हा पैलेस का भूमि पूजन सन्त सानिध्य में संपन्न 

Report Times

Leave a Comment