REPORT TIMES
चिड़ावा-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्य बाजार स्थित पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर में बावलिया बाबा महिला भक्त मंडल के तत्वावधान में पार्वती मंगलपाठ के सामुहिक वाचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के द्वारा रचित मंगल पाठ का मंडल की महिलाओं ने संगीतमय वाचन किया।

इस दौरान संगीत की स्वर लहरियों ने वातावरण को शिव भक्तिमय बना दिया। एझ दौरान मण्डल अध्यक्ष पूनम चौरासिया, चन्द्रकान्ता मिश्रा, संतोष जाजू, पुष्पा पोद्दार, शशी जोशी, आशा देवी हलवाई, राजकुमारी तिवाड़ी, सरोज-कविता मोदी, विमला-अनिता मोदी, सुलोचना शर्मा, मंजू अरडावतिया सहित कई श्रद्धालु महिलाएं मौजूद रही।
Advertisement