REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के विवेकानंद चौक में शिवाजी जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। मराठा मित्र परिषद के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में शिवाजी महाराज की मूर्ति को तिलक निकालकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पुष्प अर्पित कर छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने हिंदू सम्राट के रूप में देश के लिए दिए गए शिवाजी के योगदान को याद करते हुए उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

रमेश मराठा और राजू मराठा ने बताया कि चिड़ावा में दूसरी बार जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शिवाजी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है।

इस मौके पर मराठा समाज से रमेश सूर्यवंशी, राजू मराठा, विट्ठल मराठा, शिरीष जाधव, शुभम मराठा, पवन सूर्यवंशी, रवि जाधव, मकरंद सूर्यवंशी, नितिन सूर्यवंशी, प्रमोद मराठा, दिनेश मराठा आदि मौजूद रहे। वहीं विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक रोहिताश्व महला, मनोज मान, कमलकांत पुजारी, संजय दाधीच, अमर सिंह कोकचा, अशोक शर्मा, राजहंस शर्मा, जगत सिंह, गजेंद्र सिंह, प्रकाश पारीक, पंकज लांबीवाला, शिवकुमार, सुभाष, सुशील बागड़ी, रमेश कोतवाल, ग्यारसीलाल कुमावत, मनोज सोनी, मनोज जसरापुरिया सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement