REPORT TIMES
चिड़ावा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 21 फरवरी को झुंझुनू में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन का प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर का विमोचन आज किया गया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रियदर्शन शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे जिले भर से हजारों छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। उन्होंने एबीवीपी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंचने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर सम्मेलन में लाने जा आह्वान भी किया।

शेखावाटी डिफेंस एकेडमी के सीताराम ने भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एबीवीपी की रीति नीति की जानकारी भी दी जाएगी। ऐसे में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को अवश्य शामिल होना चाहिए। इस मौके पर नगर मंत्री देवेन्द्र शर्मा, हेमंत सैनी, गौरव, प्रशांत, सोमेश, दीपक, अजीत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजन को लेकर पदाधिकारियों ने आपस में चर्चा भी की और जिम्मेदारियों को भी बांटा गया।
Advertisement