Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

ज्योतिषाचार्य पंडित छविप्रकाश मिश्र के निधन पर शोकसभा: वक्ता बोले उनकी कमी हमेशा खलेगी

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित छविप्रकाश मिश्र के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निधन पर आज चिड़ावा में अरडावतिया कॉलोनी स्थित रानीसती मंदिर गेस्ट हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सीकर प्रवासी उनके सुपुत्र अभिषेक मिश्रा को क्षेत्र के लोगों ने सांत्वना दी। इस दौरान पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने कहा कि मिश्र ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे। उनके बताए भविष्यफल काफी सटीक होते थे।
उनका इस तरह चले जाना काफी दुखद है। आचार्य पंडित मुकेश पुजारी ने कहा कि वे हमेशा दूसरे का भला चाहने वाले इंसान थे। उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी काफी भागेदारी निभाई। उनको समाज हमेशा याद रखेगा। डॉ. मूलसिंह शेखावत, भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता, प्रदीप पुजारी, अशोक पुजारी, अशोक मालानी, संजय दाधीच, राजेंद्र कोच, राजन सहल, सुरेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रविकांत शर्मा, श्यामसुंदर पुजारी, अनिल लांबीवाला, मेहर कटारिया, श्रवण पारीक सहित गणमान्यजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Related posts

आज राजस्थान सरकार की हाईलेवल मीटिंग, सीएम भजनलाल शर्मा कई योजनाओं की करेंगे समीक्षा

Report Times

पॉक्‍सो मामले में आजीवन जेल की सजा काट रहा बंदी फरार, अस्‍पताल में था भर्ती

Report Times

राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं न? जब योगी बालकनाथ से अधीर रंजन चौधरी ने पूछा, जानिए कौन हैं बाबा बालकनाथ

Report Times

Leave a Comment