Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

अब केकड़ी को जिला बनाने की मांग, रघु शर्मा बोले- ‘हर बार कमेटी बनकर रह जाती है’

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर: राजस्थान में चुनावों के नजदीक हर बार ही नए जिले बनाए जाने की मांग जोर पकड़ती है जहां बीजेपी और सत्ता धारी पार्टी के विधायक भी अपने क्षेत्रों में नया जिला घोषित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाते हैं. इसी कड़ी में ताजा मांग कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने की है जिन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए केकड़ी को नया जिला बनाने की मांग कर डाली. रघु शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि अन्य जिलों के साथ ही केकड़ी को भी नया जिला बनाया जाए. उन्होंने कहा कि जिस अनुपात में प्रदेश में जिले होने चाहिए उससे कम हैं और वह केकड़ी को जिला बनाने की मांग करते हुए किसी अन्य का विरोध नहीं कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि अब तक जितने भी नए जिले बनाने की बात चल रही है चाहे वह ब्यावर हो या कोई और अन्य जिला उन्हें भी जिला बनाना चाहिए. मालूम हो कि नए जिलों को लेकर गहलोत सरकार के बजट के कई विधायकों को उम्मीद थी कि इसमें अशोक गहलोत 6 जिलों की घोषणा कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं सरकार ने नए जिलों की जरूरत के लिए रामलुभाया कमेटी का गठन किया हुआ है जिसे बड़ी संख्या में नए जिलों के प्रस्ताव मिले हैं.

Advertisement

Advertisement

गुड गवर्नेंस के लिए नया जिला जरूरी : शर्मा

Advertisement

रघु शर्मा ने कहा कि कोई भी जिला छोटा हो या बड़ा होने से मायने नहीं रखता है बल्कि किसी क्षेत्र की जिला कलेक्टर और एसपी ऑफिस से कितनी दूरी है या वह संवेदनशील क्षेत्र है कि या नहीं, इन सब पैमानों पर नए जिला तय किया जाता है. शर्मा ने कहा कि केकड़ी नए जिले बनाने के लिए सभी मापदंड को पूरा करता है. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में जब भी नए जिले बने तो केकड़ी को भी जिला बनाया जाए और यह समय की आवश्यकता है. शर्मा ने कहा कि किसी भी सरकार में गुड गवर्नेंस के लिए नए जिले बनाना जरूरी है.

Advertisement

कमेटी तो हर बार बनती है : शर्मा

Advertisement

वहीं शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान में जनसंख्या के अनुपात के अनुसार 24 लाख लोगों पर एक जिला है वहीं हरियाणा में 15 लाख की आबादी पर एक जिला है. रघु शर्मा ने कहा कि 15 साल से प्रदेश की जनता अलग-अलग कमेटियां देख रही है लेकिन अभी तक एक भी जिला नहीं बनाया गया है.शर्मा ने कहा कि पहले संधू कमेटी बनी थी और अब वर्तमान सरकार के समय राम लुभाया कमेटी नए जिलों पर काम कर रही है लेकिन अब तक किसी कमेटी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि अब जब मुख्यमंत्री वित्त विनियोग पर अपना जवाब पेश करें उस समय दोनों कमेटियों की रिपोर्ट देखे और जितने जिले बनाने जरूरी है उनकी घोषणा करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओवरचार्जिंग से लगी आग? पुलिस बोली- इसका शक है, जांच करनी होगी

Report Times

बिना इजाज़त मेला लगाने पर दर्ज होगी एफआईआर, पंजाब सरकार का फरमान

Report Times

कल से देखें रिपोर्ट टाइम्स पर शिवनगरी के शिवालय

Report Times

Leave a Comment