REPORT TIMES
चिड़ावा। अडूका स्थित जीवन इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप की ओर से संचालित जीवनी पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्र करण सिंह ने अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। पदक जीतने पर एकेडमी में पैरा एथलीट करण सिंह का सम्मान किया गया। संस्थान चेयरमैन सांवरमल मील पैरा खिलाड़ी करण सिंह को माला पहनाई।

पैरा एथलेटिक्स के राष्ट्रीय कोच महावीर सैनी का आभार जताया। संस्था निदेशक रितेश मील और जीवनी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विजय सिंह ने भी विचार रखे। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब दिव्यांग खिलाड़ी करण सिंह का 21वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शॉटपुट इवेंट के लिए चयन हुआ है। जिसका आयोजन 16 से 20 मार्च को पुणे (महाराष्ट्र) में होगा।
Advertisement