Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंव्यापारिक खबरशुभारंभसुलताना

रतेरवाल बीज भंडार अब सुलताना में भी उपलब्ध : अतिथियों ने किया नई शाखा का शुभारंभ 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। क्षेत्र के नामी प्रतिष्ठान रतेरवाल बीज भंडार की स्थायी सेवा अब सुलताना में भी मिल सकेगी। किसानों की बेहतर सुविधा के लिए सुलताना में रतेरवाल बीज भंडार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़, विशिष्ट अतिथि रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा, धान्या सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन, योगेश कुमार, धीरज शर्मा, सुभाष चंद्र ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया । शीशराम जाखड़ ने उपस्थित किसानों को बताया कि वर्षा जल की प्रत्येक बूंद का संग्रहण करे। भूगर्भ जल का अनावश्यक दोहन नही करे।
फसलों में आवश्यकता होने पर ही सिंचाई करे , संग्रहित वर्षा जल का कुशलतम उपयोग करे। उन्होंने कहा कि फल, फूल,सब्जी, कपास, अरंडी आदि फसलों में बूंद बूंद सिंचाई का प्रयोग करे साथ ही उच्च गुणवत्ता का खाद, बीज व किटनासी काम में लेवे।  सुरजीत ढिल्लन ने कम पानी में अधिक पैदावार के साथ खाने में स्वादिष्ट के लिए  धान्या बाजरा एमपी 7878, 7288 व अच्छी गुणवत्ता के साथ अधिक उपज के लिए कपास दिग्गज लगाने की सलाह दी ।  गौरव शर्मा ने मूंगफली वेस्टर्न किंग 666 व किंग सुपर मूंग के बारे में बताया ।   प्रो. पियूष शर्मा ने आए हुए किसानों का आभार जताया। इस दौरान सचिन पचार ,अध्यापक विनोद शर्मा, विनय जांगिड़, अनीता अरडावतिया, ममता कुमारी, जगदीश कुमार, रोहित कुमार, रणवीर यादव, बनवारी लाल, बुलकेश किठाना, मनोज, दीपक सहित काफी किसानों ने भाग लिया।
Advertisement

Related posts

अनशन के जरिए क्या संदेश देना चाहते हैं सचिन पायलट?

Report Times

पुलिस ने बदमाशों को गंजा कर निकाली बारात, लोग बोले -प्रशासन जिंदाबाद

Report Times

राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, गहलोत बोले- उज्जवला योजना वाली टंकियां पड़ी हैं खाली

Report Times

Leave a Comment