REPPORT TIMES
चिड़ावा। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेपी चंदेलिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र में उनके समर्थक अलग – अलग जगह उनके जन्मदिन पर अपने अपने तरीके से जन्मदिन का उत्सव मना रहे हैं। वहीं काफी युवा आज जयपुर कार्यालय भी पहुंचे और यहां पर विधायक जेपी चंदेलिया से मिलाएं उन्हें बधाई दी

और उनके दीर्घायु और लंबे राजनीतिक भविष्य की कामना की। युवा कांग्रेसी अभिषेक शर्मा सोनू, विकास यादव, अभिषेक यादव, गौरव कुमार, मनन शर्मा, विकास योगी, राधेश्याम सुखाड़िया, यूसुफ कुरैशी, प्रहलाद नेहरा पहलवान और गोपी राम सैनी आदि मौजूद रहे। विधायक जेपी चंदेलिया ने इस दौरान सभी का आभार जताते हुए कहा कि उनका जन्मदिन जनता की सेवा को समर्पित है। वे संकल्प लेते हैं कि जनता की सेवा में अब अधिक उत्साह के साथ जुटेंगे। इस दौरान विधायक से मिलने और बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
Advertisement