REPORT TIMES
चिड़ावा। राइट टू हैल्थ बिल का निजी चिकित्सकों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। निजी चिकित्सक संघ के डॉ.एलके शर्मा और डॉ.सुभाष भारद्वाज के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि बिल में बहुत सी खामियां हैं। जो कि निजी चिकित्सकों के हितों पर कुंठाराघात है। जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चिकित्सकों ने उपखंड कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन भी किया और अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों ने बिल के विरोध में आज पूरे दिन ओपीडी का बहिष्कार भी रखा।

इस मौके पर डॉ.नरेंद्र गिल, डॉ प्रशान्त गिल , डॉ.अरुण सूरा, डॉ आर एस चाहर, डॉ कुसुमलता ऐल के शर्मा ,डॉ.अजमल खान, डॉ.प्रकाश शर्मा, डॉ. मनीराम, डॉ. सुमन मान कटेवा, डॉ. राजीव कटेवा, डॉ प्रशान्त पचार , डॉ शिल्पा चाहर, डॉ. दिनेश सैनी, डॉ.ओपी सैनी आदि मौजूद थे।
Advertisement