reporttimes
कस्बे का उप जिला अस्पताल कायाकल्प कार्यक्रम में प्रदेश में टॉपर बना है। अस्पताल के पीएमओ डा. सुरेश भास्कर ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में जिले के उप जिला अस्पताल नवलगढ़ 98.71 प्रतिशत अंको के साथ स्टेट विनर चुन कर 15 लाख रुपए जीते हैं। कायाकल्प कार्यक्रम में जाखल व चिराना, सीएचसी ने वर्ष 2021-22 के लिए पुरस्कार जीता है। इन सीएचसी ने 70 परसेंट से अधिक का स्कोर कर एक-एक लाख रुपए की राशि जीती हैं। इसके अलावा पीएचसी बसावा, डूंडलोद, ढिगाल, जेजुसर, केरू व कुमावास ने कायाकल्प कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अवार्ड जीता हैं।
