Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभस्पेशल

बगड़ में 5100 दीप प्रज्वलन कर होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत 

REPORT TIMES 
बगड़। श्री दादू बगीची समाधि स्थल पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष  विक्रम संवत 2080, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विहिप श्रीदादू द्वारा बगड़ महामंडलेश्वर डॉ.  स्वामी अर्जुनदास जी महाराज के पावन सानिध्य में 5100 दीप प्रज्वलित कर भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीदादू द्वारा सर्वाधिकारी रोहित स्वामी ने बताया सांयकाल 6:30 बजे से भगवान श्रीराम एवं भारत माता की आरती स्तुति, ज्ञानीराम वेदी एवं मण्डली द्वारा भजनों की प्रस्तुति,भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
महामण्डलेश्वर डॉ. स्वामी अर्जुनदास जी महाराज ने कहा भारतीय नव संवत्सर लोगों में नवीन ऊर्जा का संचार करता है। आधुनिकता के बदलाव में हम स्वयं को भूलने लगे हैं। 33 कोटि देवी देवताओं की विविध प्रकार से पूजा करने का विधान है। इसके लिए भारतीय जीवन पद्धति को अपनाना होगा। आधुनिक पीढ़ी को नवीनता की उन्मुक्ता से परिचित करके जागरूक करने की जरूरत है। इसी में समाज का हित सुरक्षित है। प्रत्येक भारतीय को ओम व स्वास्तिक प्रतीक बनाने के साथ घर-बाहर भगवा ध्वज लगाकर तथा राष्ट्रीयता का बोध कराने के लिए संदेशो के माध्यम से जागरूक करे । घरों में अशोक, आम के पल्लव एवं रंगोली सजाकर दीप जलाकर नूतन वर्ष का अभिनंदन करे ।
Advertisement

Related posts

शिवनगरी के शिवालय : यहां बावलिया बाबा के सामने विराजे हैं भोलेनाथ

Report Times

सरकारी अस्पताल के विकास में मिलकर जुटे हैं सभी – चंदेलिया

Report Times

नरेन्द्र मोदी ही होंगे 2024 के PM उम्मीदवार – अमित शाह

Report Times

Leave a Comment