Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहारसोशल-वायरल

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया अपना हुनर

लखीसराय। रिपोर्ट टाइम्स।

लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का सोमवार को समापन हुआ. इस दो दिवसीय आयोजन में बिहार के 38 जिलों से आए युवाओं ने अपनी कला और संस्कृति दिखाई. इस कार्यक्रम ने जिले को पूरे राज्य में चर्चा का केंद्र बना दिया. दरअसल इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव ने किया.

इस दौरान समारोह में लखीसराय की विद्यापीठ कला टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का स्वागत किया. साथ ही कला-संस्कृति विभाग के सचिव दया निधान पांडे ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं और जिला प्रशासन को आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया. युवा उत्सव के समापन पर गांधी मैदान में पुरस्कार बांटने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा- डिप्टी सीएम

इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी जिलों में अटल कला भवन बनाने और स्कूली स्तर पर प्रशिक्षण देने की घोषणा की. वहीं विधायक प्रहलाद यादव ने नई पीढ़ी में कला और संस्कृति के महत्व को बताया.

इन छात्रों को मिला सम्मान

प्रतियोगिताओं में प्रिया रंजन कुमारी (लखीसराय) ने एकल लोकनृत्य में पहला स्थान पाया, जबकि कहानी लेखन में पटना के सम्राट समीर ने बाजी मारी. चित्रकारी में कैमूर की अंकिता कुमारी को पहला स्थान मिला. कार्यक्रम में मूर्तिकला की प्रतियोगिता में सारण के आनंद कुमार सिंह विजेता बने. साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में अरवल जिला के उज्जवल कुमार और उनके ग्रुप ने पहला स्थान हासिल किया. इस कार्यक्रम से बिहार के कई युवाओं की प्रतिभा और राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को एक मंच दिया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया.

मेडल से किया गया सम्मानित

प्रतियोगिताओं में पहल, दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को डिप्टी सीएम ने मेडल देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिताओं में लोकगायन, कहानी लेखन, मूर्तिकला, विज्ञान प्रदर्शनी, और कई विधाओं में युवाओं ने अपना हुनर दिखाया.

Related posts

धमाके के साथ गिरे ट्विन टावर, आसमान तक उठा धूल का गुबार देखिए

Report Times

युवती का अश्‍लील वीड‍ियो वायरल हुआ तो युवक को भ‍िजवाया जेल, 5 लाख में समझौता; कमरे में बंद करके बेल्‍ट से पीटा

Report Times

विजय-अरबाज का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को न्यायिक आयोग का नोटिस

Report Times

Leave a Comment