REPORT TIMES
चिड़ावा। लोहिया सीनियर सैकंडरी स्कूल परिसर में एस ओ एफ गुडगांव की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों के द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे के निर्देशन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगपाल सिंह यादव अध्यक्ष राम सिंह नेहरा व अभय सिंह बडेसरा थे विशिष्ट अतिथि प्रदीप नेहरा ममता नेहरा प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया थे ।

ओलंपियाड प्रभारी कन्हैयालाल लाठ के अनुसार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली गार्गी नेहरा, गौरव शर्मा, मोहित कुमार,कुणाल सैनी, निशिका जोशी सौम्य दाधीचि, कृतिका, नितिन गहलावत, मोहित, कुशल शर्मा, आशीष भगेरिया विदित सिहाग, प्रीति ,रोहित कुमार व चेतन का मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम के मध्य पूर्ण मल गजराज,गुलजार खान, विशाल शर्मा एंव नीतुका आदि उपस्थित थे । संचालन व्याख्याता कविता सोनी ने किया।
Advertisement