Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजस्थानरेलवेस्पेशल

अप्रैल से जयपुर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी, 72 KM की स्पीड से ट्रायल; यहां रुकेगी

REPORT TIMES 

जयपुर: अप्रैल का महीना जयपुर से दिल्ली सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा. महीने के पहले हफ्ते में ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जयपुर-दिल्ली रुट पर होने जा रहा है. जिसके चलते अब 310 किलोमीटर की दूरी सिर्फ एक घंटे 45 मिनट में तय कर सकेंगे. अभी तक यही दूरी तय करने में 4 घंटे 45 मिनट का वक्त लगता है. एक्सप्रेस की मदद से यात्रियों को काफी फायदा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन की ओर से गुरुवार को ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है. बताया गया कि अप्रैल के महीने के पहले 7 दिन में 72 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल में सब कुछ सटीक होने पर ट्रेन को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जाएगा. यह ट्रेन तीन स्टेशनों गुरुग्राम, रेवाड़ी और अलवर पर रुकेगी.

…तो यहां दो मिनट का रहेगा ठहराव

दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल अजमेर तक किया जाएगा. शेड्यूल में यह भी बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी. जिसका पहला ठहराव गुरुग्राम होगा, उसके बाद रेवाड़ी और फिर अलवर जंक्शन पहुंचेगी. उसके बाद सीधे जयपुर और फिर अजमेर पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस अब यात्रियों के लिए सफर आसान बनाएगी. वहीं, किराए की बात करें तो चेयर कार सीट का किराया कम से कम 800 रुपए और एक्जीक्यूटिव का किराया करीब 1800 रुपए तक होने की संभावना है.

एक नजर में समझें

  • पहला ठहराव- गुरुग्राम शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी
  • दूसरा ठहराव- रेवाड़ी शाम 7 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी
  • तीसरा ठहराव- अलवर रात 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी

ये है खासियतें

  • 16 पैसेंजर कार(डिब्बे)
  • एक साथ 1196 यात्री कर सकेंगे सफर
  • दो बोगी एग्जीक्यूटिव क्लास
  • रिवॉल्विंग सीट यानी ट्रेन की गति की दिशा में सीटें घुमा सकेंगे
  • ऑटोमेटिक स्लाइड दरवाजे हैं
  • एक्सप्रेस के सभी कोच एयर कंडीशन होंगे
  • सभी कोच में डिस्प्ले बोर्ड भी लगे होंगे
  • यात्रियों के लिए मिनी पैंट्री की भी व्यवस्था होगी

Related posts

राजस्थान रॉयल्स के साथ ख़त्म हुआ राहुल द्रविड़ का सफर, अगले सीज़न में नहीं रहेंगे टीम के कोच

Report Times

मकर संक्रांति से बदलने वाली है इन 5 राशि वालों की किस्मत, होगा बड़ा मुनाफा

Report Times

पायलट पर है नजर, कर्नाटक से खरगे लौटेंगे तो होगी बात, बोले- सुखजिंदर सिंह रंधावा

Report Times

Leave a Comment