REPORT TIMES
चिड़ावा। रतेरवाल बीज भंडार की स्थायी सेवा अब चनाना में भी मिल सकेगी। कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को सुबह 9.30 बजे रतेरवाल बीज भंडार का शुभारंभ चनाना में होगा । प्रो. नंदकिशोर दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक (विस्तार) रामकरण सैनी होंगे। अध्यक्षता उद्यान विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ करेंगे।

विशिष्ट अतिथि कृषि विभाग के चिड़ावा सहायक निदेशक (विस्तार) रोहिताश ढाका, रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा और धान्या सीड्स के क्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत ढिल्लन होंगे । इस दौरान किसानों को कृषि व उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । सुरजीत ढिल्लन किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों के बारे में जानकारी देंगे । किसानों के लिए निर्धारित दर पर खाद बीज भी उपलब्ध रहेंगे ।
Advertisement