REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा शहर में हिन्दू नव सवंत्सर आयोजन समिति के संयोजन 28 मार्च को हिंदू नववर्ष व श्रीरामनवमी महोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर विवेकानंद चौक स्थित केवलदास जी के मंदिर में आयोजन को लेकर बड़ी बैठक रखी गई है। बैठक में व्यापारी गण, हिन्दू संगठन, सामाजिक संगठन व प्रत्येक हिन्दू समाज के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। वहीं आयोजन को सफल बनाने को लेकर शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एक साथ घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचे और लोगों को निमंत्रण पत्र देकर शोभायात्रा में शामिल होने का न्योता दिया और आने का आग्रह किया।

शहर के मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड, पूनिया कॉम्प्लेक्स, राजकला कॉम्प्लेक्स, कबूतरखाना बस स्टैंड, स्टेशन रोड, कोर्ट रोड, पिलानी रोड, खेतड़ी रोड, झुंझुनूं रोड पर संपर्क किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।
Advertisement