REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के निजी और सरकारी डॉक्टर्स सरकारी अस्पताल के पास बने पार्क में एकत्र हुए। यहां पर डॉक्टर्स ने एक वर्ष पूर्व दिवंगत हुई डॉ. अर्चना को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुष्प अर्पित कर और मौन धारण रखकर डॉ. अर्चना को याद किया गया। वहीं सरकार द्वारा बनाए गए कानून को रद्द करने की मांग को लेकर डॉक्टर्स ने जमकर नारेबाजी की।

डॉक्टर्स का कहना था कि सरकार जिस कानून को जनता का बता रही है, वो ही कानून ही जनता के साथ ही डॉक्टर्स के खिलाफ है। अगर कानून को वापस नहीं लिया गया तो डॉक्टर्स आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान डॉ. सुमेर धनखड़, डॉ. अरुण सूरा, देवेंद्र चाहर, डॉ. मनोज जानू, डॉ. अभिलाषा, डॉ. शिवा चाहर, डॉ. राजीव कटेवा, डॉ. सुमन मान कटेवा सहित अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे।
Advertisement