Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशल

हरियाणा-कश्मीर चुनाव: प्रचार करने में मोदी-शाह के मुकाबले राहुल और खरगे क्यों हैं सुस्त?

विधानसभा के चुनावी दंगल में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी की टॉप लीडरशिप ने पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेता सुस्त नजर आ रहे हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे ऊपर नाम होने के बावजूद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हरियाणा के चुनावी कैंपेन से दूरी बनाए हुए हैं. कश्मीर में भी दोनों की सिर्फ एक-एक रैली ही हुई है.

Advertisement

इसके उलट बीजेपी की तरफ से पिछले एक हफ्ते में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हरियाणा और कश्मीर में 10 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है. इतना ही नहीं, गृह मंत्री शाह तो महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा कर वहां के सियासी कील कांटे को भी दुरुस्त करने में जुटे हैं.

Advertisement

7 दिन में मोदी-शाह की 10 से ज्यादा रैली

Advertisement

बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में दोनों की अब तक 10 से ज्यादा रैली हो चुकी है. पीएम मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली कर चुके हैं, जबकि कश्मीर के डोडा और श्रीनगर में हाल ही में उनकी रैली हुई है.

Advertisement

इसी तरह अमित शाह हरियाणा में पिछले 7 दिन में 4 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. 23 सितंबर को शाह टोहना और जगधारी की रैली में शामिल हुए. शाह ने 17 सितंबर को लोहारू और फरीदाबाद में रैली किया था.

Advertisement

Advertisement

शाह इतने ही दिनों में कश्मीर में 6 रैली कर चुके हैं. इनमें नौशेरा, थानामंडी, अखनूर, सूरनकोट, मेंढर और राजौरी की सभाएं शामिल हैं. सार्वजनिक रैलियों के अलावा शाह हर मीटिंग के बाद ग्राउंड फीडबैक लेने को लेकर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद भी कर रहे हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं, शाह झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी जाकर कील-कांटे को दुरुस्त कर रहे हैं. इन दोनों ही राज्यों में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

Advertisement

राहुल और खरगे की एक-एक रैली

Advertisement

पिछले एक हफ्ते में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक-एक रैली की है. दोनों नेताओं की रैली कश्मीर में ही हुई है. 23 सितंबर को राहुल ने श्रीनगर में रैली की और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

वहीं तीन पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने खौर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. खरगे और राहुल ने अब तक हरियाणा में भी एक भी रैली नहीं की है. 23 सितंबर को खरगे की रैली हरियाणा में प्रस्तावित भी थी, लेकिन उसे आखिरी वक्त में रद्द कर दी गई.

Advertisement

पूरे चुनाव का शेड्यूल देखा जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 2 रैली कश्मीर में हुई है. पहली रैली 12 सितंबर को खरगे ने अनंतनाग में की थी. वहीं अमेरिका दौरे पर जाने से पहले 4 सितंबर को राहुल ने कश्मीर में एक रैली को संबोधित किया था.

Advertisement

राहुल और प्रियंका गांधी ने अब तक हरियाणा का रूख नहीं किया है. कहा जा रहा है कि हरियाणा में राहुल गांधी में सिर्फ 3-4 रैली को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement

रैली करने में खरगे-राहुल सुस्त क्यों?

Advertisement

खरगे और राहुल की सुस्ती को रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे और स्थानीय नेताओं के नाम पर लड़ रही है. मसलन, कश्मीर में पार्टी ने सभी बड़े नेताओं को चुनाव के मैदान में उतार दिया है.

Advertisement

पहली पार पार्टी के 4 पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एक राष्ट्रीय महासचिव घाटी में विधायकी लड़ रहे हैं. इनमें विकार रसूल वानी, पीरजादा मोहम्मद सईद और गुलाम अहमद मीर का नाम प्रमुख हैं.

Advertisement

इसके अलावा चौधरी लाल सिंह, तारा चंद और वर्तमान अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा भी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की रणनीति स्थानीय नेताओं के जरिए विधानसभा चुनाव जीतने की है.

Advertisement

हरियाणा में भी कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं को मोर्चेबंदी पर तैनात कर रखा है. यहां पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, उनके सांसद बेटे दीपेंदर सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जैसे नेता पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement

हरियाणा में रैली न करने की एक वजह आंतरिक गुटबाजी को भी माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि हरियाणा की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा पार्टी के हालिया फैसलों से नाखुश हैं. हाईकमान सैलजा की नाराजगी दूर कर ही हरियाणा के मैदान में उतरना चाहती है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 2 चरणों का चुनाव प्रचार थम गया है. अब वहां पर आखिरी चरण का प्रचार चल रहा है. घाटी में आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे. वहीं हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान प्रस्तावित है. दोनों ही राज्यों में 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अहंकार में डूबी है मोदी सरकार, मणिपुर के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: डिंपल यादव

Report Times

बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश, परिजनों ने डांस कर किया सेलिब्रेट

Report Times

चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं… ISRO अगले 5 साल में लॉन्च करेगा 50 जासूसी सैटेलाइट

Report Times

Leave a Comment