REPORT TIMES
चिड़ावा। राज्य के परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला आज इक्तावरपुरा आए। उन्होंने इक्तावरपुरा के सरकारी विद्यालय में मगन सिंह की स्मृति में उनकी पत्नी सायर कंवर, पुत्र भंवरसिंह, मनोहरसिंह और राजेंद्रसिंह की ओर से बनवाए कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ओला ने कहा कि परिवार ने आज मगन सिंह को अमर कर दिया। सभी सामर्थ्यवान लोगों को ऐसी ही सोच रखकर समाजसेवा और जनहित के कार्य करने चाहिए। उन्होंने मगन सिंह के परिजनों का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच कमला जानू ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता सुनील जानू, शिक्षा विभाग चूरू के संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला, कर्नल रामावतार सिंह ढाणी बाढान, कप्तान हरनाथसिंह सुलताना, कप्तान इंद्रसिंह ढाणी बाढान, बिजेंद्र सिंह, बजरंगसिंह कालीपहाड़ी, भवानीसिंह, बहादुरसिंह सुलताना, गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला थे।

मंत्री ने दिया क्रमोन्नति का आश्वासन
मंत्री ओला ने गांव के राजकीय उप्रावि को क्रमोन्नत करवाने, इक्तावरपुरा से खुडाना तक निर्माणाधीन सडक़ को कटाई वाले बालाजी मंदिर तक बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विजय डांगी ओजटू, सुमेर भांबू, एडीईओ रविंद्र कृष्णियां, सीबीईओ कैलाशचंद शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र डूडी, पूर्व सरपंच सुभाष झाझडिय़ा, कुलदीप भांबू, रमेश कुल्हरी, साहिल चौधरी, बनवारीलाल शर्मा, फतेह सिंह बड़ाऊ, महताब कटेवा, रमेश कटेवा, शेखर जानू, सज्जन लमोरिया, मानसिंह गुरावा, रंगलाल लमोरिया, महावीर सिंह खुडाना, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, विनोद डांगी ओजटू, महेंद्र लांबा, जयप्रकाश चाहर, कमलदीप पूनिया, अशोकसिंह शेखावत, मनीष मान, रोहिताश भगासरा, राजेश गोदारा, नगेशचंद्र जानू, दयाचंद लमोरिया, सुबेसिंह, उम्मेदसिंह, प्रहलाद वर्मा, नागरमल वर्मा आदि मौजूद थे।
Advertisement