REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वार्ड पांच में कुरैशी फार्म के पास ट्यूबवैल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस ट्यूबवैल निर्माण से वार्ड चार, पांच और छह के करीब पचास से ज्यादा घरों के वाशिंदों को पेयजल से निजात मिल जाएगी। चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने इस कार्य का शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष सैनी ने बताया कि काफी लंबे समय से वार्डवासी ट्यूबवेल की मांग कर रहे थे। गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या के समाधान के होने से अब वारवासियों को काफी राहत मिली है।

वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष का अभिनंदन भी किया। इस दौरान मौजूद वार्डवासियों ने बताया कि ट्यूबवेल ना होने से घरों में पानी नहीं आ रहा था। ऐसे में काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा था। अब समस्या का स्थायी समाधान होने से वार्डवासी काफी खुश नजर आए । वार्डवासियों ने इसके लिए पालिकाध्यक्ष का आभार भी जताया। इस मौके पर पार्षद बाबूलाल सोलंकी, जगदीश प्राण, निखिल चौधरी, चरण सिंह, छोटेलाल, संदीप सोलंकी, जगदीश सोलंकी, अमित सोलंकी, ठंडूराम, श्रवण माहिच, बियालाल, अनिल सोलंकी आदि मौजूद थे।
Advertisement