Report Times
Otherlatestकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

लोहिया स्कूल में प्राइमरी और अपर प्राइमरी सेक्शन का परिणाम वितरण समारोह

REPORT TIMES 

चिड़ावा। लोहिया स्कूल में प्राइमरी और अपर प्राइमरी सेक्शन का परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संस्था निदेशक जगपाल सिंह यादव,प्रबंध निदेशक रामसिंह नेहरा नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा,सचिव प्रदीप नेहरा, चेयरपर्सन ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे,प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया ने अपनी कक्षा में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को उनका परिणाम और स्मृति चिन्ह दिया।

Advertisement

Advertisement

प्रसन्न चित्त मुद्रा में डिग्री लेने आए गाउन पहने विद्यार्थियों में रिजल्ट को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था। इस अवसर पर अपनी क्लास के टॉपर देवेश,एकता,आशीष बगड़िया,भावना,मयंक नेहरा,नव्या रोहिला,एकांशी,अर्थव लांबा,टीना,तन्मय,पूर्वी, यश,अर्जुन राव,मिशा, प्रिशा, समृद्धि,सहित अनेक विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चो की मेहनत को सराहा और अभिवावकों के विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्णमल गजराज,प्रदीप सोनी,विशाल शर्मा,काजल शर्मा,नितुका,कविता वर्मा,हरीराम शर्मा,प्रकाश स्वामी सहित बड़ी संख्या में अभिवावक,स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गहलोत राज में पुलिस ने शहीदों की पत्नी को सड़क पर घसीटा, सांसद से लिपटकर रो पड़ी

Report Times

प्रियंका गांधी ने कहा ? “हम जितना मुश्किल हो सके लड़े. हम इन्तजार करेंगे और रिज़ल्ट देखेंगे.”

Report Times

Leave a Comment