REPORT TIMES
चिड़ावा। राष्ट्रीय जु-जित्सू प्रतियोगिता 27 मार्च से 31 मार्च तक देवास मध्यप्रदेश के श्रीमंत तुको जी राव पंवार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे सभी राज्यों की टीम ने भाग लिया। राजस्थान की तरफ से खेलते हुए झुंझुनू की निकिता चौधरी ने अलग अलग कैटगरी में 3 मेडल प्राप्त किए।

चिड़ावा की बेटी ने एक बार फिर राजस्थान, झुंझुनूं के साथ- साथ चिड़ावा को गौरवान्वित किया। मेडल के साथ निकिता का आने वाली वर्ड चैंपिनशीप मंगोलिया के लिए और इंडोर मार्शल आर्ट्स गेम्स में इन्डिया टीम के सिलेक्शन कैंप में भी हिस्सा लेगी। गांव रघुवीरपुरा हाल निवासी वार्ड 30 विकास नगर, चिड़ावा निवासी निकिता के पिता राजेश कुमार गजराज, माता सुशीला देवी को एक बार फिर बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी गई।
Advertisement