REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की मंड्रेला रोड पर श्योपुरा के पास निजी आईटीआई में रविवार को ईंट-भट्ठा संचालकों की बैठक रखी गई। जिसमें ईंट-भट्ठा संचालकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं यूनियन का गठन किया गया। जिसका नाम झुंझुनूं ईंट-भट्ठा संघ रखा गया। जिसका अध्यक्ष सुनील भावरिया को बनाया गया।

जिसे जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार करने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में यशवंत यादव, राजकुमार बसेरा, महेश कुमार, जयप्रकाश भांबू, राजेश सूरा, गोपाल, नरेंद्रसिंह, रामेश्वरलाल, राजकुमार, बाबूलाल, दीपक, सुमेर, प्रकाश, रणवीर बगडिय़ा आदि मौजूृद थे।
Advertisement