REPORT TIMES
चिड़ावा .पिलानी विधानसभा की ग्राम पंचायत गोवली में गंगानी जोहड़ी से पावडिय़ा जोहड़ तक निर्मित 52 लाख की लागतकी तीन किमी लंबी सडक़ का विधायक जेपी चंदेलिया ने शिलान्यास किया इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक जेपी चंदेलिया का नागरिक अभिनंदन भी किया। प्रधान अध्यक्षता प्रधान इंद्रा डूडी की अध्यक्षता में आयोजित हुए

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो के रूप में जिला परिषद सदस्य डॉ.विनिता रणवां, नरेंद्र लमोरिया, पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवां, सहीराम डूडी, पंस सदस्य अनिल रणवां , अनूप नेहरा देवरोड, भरतसिंह शेखावत, नागरमल रावत, महावीर सिंह खुडाना, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, प्यारेलाल बोला,, विजेंद्र डूडी मौजूद रहे। अतिथियों का गर्मी9की और से।माल्यार्पण कर स्वागत किया गय। अपने संबोधन में विधायक ने कहा।की सड़क निर्माण का आस-पास के क्षेत्रों को भी फायदा मिलेगा। इस।दौरान कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
Advertisement