REPORT TIMES
चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित लोहियाम कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा रविवार को लोहिया हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में लोहियाम टेलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया। निदेशक रामसिंह नेहरा और जगपाल सिंह यादव ने बताया कि इस एग्जाम में स्थानीय विद्यार्थियों के अलावा हरियाणा बॉर्डर के निकटवर्ती गावों, कोटपुतली, नवलगढ़, रतनगढ़, बहरोड़, सुजानगढ़, सूरजगढ़, बगड़, पिलानी, सुलताना सहित काफी जगहों से कुल 2 हजार 936 विद्यार्थियों ने भाग लिया । एग्जाम को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला।

सुबह से अभिभावकों और विद्यार्थियों की भीड़ परिसर में इकठ्ठी हो गई । प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे और प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया ने बताया कि अप्रैल माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। मई माह में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विभिन्न वर्गो में प्रथम रहे विद्यार्थियों को लैपटॉप, द्वितीय को टैबलेट, तृतीय को साइकिल,चतुर्थ रैंक होल्डर को डिजिटल वॉच और बाकी 200 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार स्कूल बैग दिया जाएगा। संस्था सचिव प्रदीप नेहरा के निर्देशन में आयोजित इस एग्जाम में पूर्णमल गजराज, गुलजार खान, प्रदीप सोनी, कन्हैया लाठ, संदीप राव, राकेश कुमावत, राजेंद्र भास्कर, शिव कुमार शर्मा, ओमप्रकाश बरवड़, राकेश मान, सूर्यप्रकाश शर्मा, सुरेश भालोठिया, सुरेश यादव, राजेश मान, कविता सोनी, प्रीति, मनीषा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Advertisement