REPORT TIMES
चिड़ावा। दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान इंद्रा डूडी थी। विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, सीबीईओ कैलाशचंद्र चंद्र शर्मा और सीडीपीओ डॉ.प्रभा लांबा थी। कार्यक्रम में पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को नौ अलग-अलग कार्य क्षेत्र से संबंधित पुरस्कार दिए गए।

जिसमें किठाना ग्राम पंचायत सभी केटेगरी में टॉप पर रही। विजेता ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान डूडी ने सभी को बधाई देते हुए खुशी जताई और अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों और कनिष्ठ सहायकों को पुरस्कृत पंचायतों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी ने पुरस्कार से जुड़ी जानकारी दी। पुरस्कार योजना के प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा का भी सम्मान किया गया। गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायतों ने पुरस्कार के लिए काफी मेहनत की है और किठाना ग्राम पंचायत के कार्य को देखते हुए लग रहा है कि इस बार ये पंचायत राष्ट्रीय स्तर भी पुरस्कार जीत सकती है। संचालन एएओ महेश धायल ने किया।
इनको भी मिला सम्मान
ग्राम पंचायत लाम्बा, लाम्बा गोठड़ा, अरडावता, बख्तावरपुरा, सोलाना और सारी को भी विभिन्न कैटेगरी में द्वितीय और तृतीय स्थान आने पर सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
अरड़ावता सरपंच सुमन देवी, लांबा गोठड़ा सरपंच संजय सैनी, कृष्णा कंवर लांबा, संजय सैनी लांबा गोठड़ा, सुनील झाझडिय़ा सोलाना, उम्मेद बराला सारी, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, पंस सदस्य भरत सिंह रेप्सवाल, ख्यालीराम सैनी, रामवतार गुरावा, अंजू, सरपंच अमरसिंह नूनियां गोठड़ा, विनोद डांगी ओजटू, आशीष झाझडिय़ा, महावीर सिंह खुडाना, रामकरण झाझडिय़ा, सहीराम डूडी, चरणसिंह धींवा चनाना, ओमपति श्योपुरा, राजेश जांगिड़, सलीमुद्दीन, विजेंद्र सोनी, प्रवीण कुमार, रमन धनखड़, महेंद्र राव, सोनिया स्वामी, संजय बुडानिया, श्यामलाल सैनी, सुनील कुमार, संजय बाडेटिया, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
Advertisement