REPORT TIMES
चिड़ावा। इंटरनेशनल ऑलिंपियाड में पदक और सर्टिफिकेट जीतने वाले होनहार विद्यार्थियों का जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान किया गया। चेयरमैन सांवरमल मील ने बताया कि संस्था के 55 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त किए है।

इन प्रतिभाओं ने जीते पदक
प्रतियोगिता में छात्र कुनाल, प्रज्ञा, काव्या, कृष्णपाल, चंचल, माही और दीपशिखा ने स्वर्ण, निखिल, सूर्यांशु व अदिति ने रजत, गौरव, शेखर और गरिमा ने कांस्य पदक जीते।विद्यालय में पदक विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन मील ने आने वाले ऑलिंपियाड, एनटीएसई जैसी प्रतियोगिताओं-परीक्षाओं में अच्छे परिणाम के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सचिव भगवती मील, निदेशक रितेश मील, प्राचार्य डॉ.विजयसिंह, प्रबंध निदेशक राजेश वर्मा आदि मौजूद थे।
Advertisement