REPORT TIMES
चिड़ावा। विधायक जेपी चंदेलिया के प्रयासों से लांबा गोठड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है। केंद्र के क्रमोन्नत होने के बाद ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। सरपंच संजय सैनी, बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा के नेतृत्व में जश्न मनाते हुए सभी ने विधायक जेपी चंदेलिया का आभार जताया।
सरपंच सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी महसूस हो रही थी। केंद्र के क्रमोन्नत होने से लांबा गोठड़ा, गोठड़ी, पटेलनगर, मीणा बस्ती समेत अन्य गांव-ढाणियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।