Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

सबके प्रेरणास्रोत रहेंगे फुले: नगर कांग्रेस कार्यालय में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर की कॉलेज रोड स्थित नगर कांग्रेस कार्यालय में सर्व समाज और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से समाज सेवक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। दोपहर साढ़े तीन बजे हुए कार्यक्रम में सभी ने पुष्प अर्पित कर फुले को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि दलित समाज के उत्थान  महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का कार्य फुले दंपत्ति ने किया जो हमेशा अनुकरणीय रहेगा।
समाज को जीवन समर्पित करने वाले बिरले लोगों में फुले शामिल थे। इस दौरान केवीएसएस उपाध्यक्ष दयाराम ओजटू, जीएसएस उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा, पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, गंगाधर सैनी, लोकेश कटारिया, रणधीर मेहरा, बाबूलाल सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि चरण सिंह, अभिषेक पारीक, मुकेश पूनिया, रामजीलाल सैनी, मनोज महमिया, ओमप्रकाश चंदेलिया, जगदीश मुनीम, रामनिवास सैनी, कृष्ण सैनी, संदीप सैनी, रामबिलास सैनी, प्रताप,  आशुतोष  पारीक, रासिद खां, संदीप चौधरी, सुशील सैनी सहित काफी गणमान्यजन मौजूद रहे। इसी तरह सैनी धर्मशाला और वार्ड तीन में भी कार्यक्रम हुए। यहां महेश कटारिया, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, मुकेश सैनी सहित काफी लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
Advertisement

Related posts

विवाह समारोह के लिए मिली अब और रियायत

Report Times

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज, राजेंद्र राठौड़ बनाए जा सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, पूनिया को मिलेगी ये जिम्मेदारी!

Report Times

चंद मिनटों में इकट्ठा किए एक लाख रुपए, मैन स्टैंड पर दान में मिली जमीन, लगेगी कर्नल बैंसला की मूर्ति

Report Times

Leave a Comment