Report Times
latestOtherजम्मूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानें कब से किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन

REPORT TIMES

Advertisement

श्रीनगरबाबा अमरनाथ के दर्शन की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. इस बार की अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी जो कि 62 दिनों तक जारी रहेगी. वहीं इस यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू किए जाएंगे. इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी है.उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि सरकार सुचारू, परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि जो भी तीर्थ यात्री और सेवादार यात्रा में शामिल होंगे उन्हें बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी तरह के दूरसंचार सर्विसेस को शुरू कर दिया जाएगा. बाबा बर्फानी की इस यात्रा में आखिरी जत्था 31 अगस्त को बाबा के दर्शन करेगा. इसके बाद इस यात्रा का समापन किया जाएगा. राज्यपाल मनोज सिन्हा ने तारीखों और शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा है कि परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए सबसे प्राथमिक विषय है.

Advertisement

Advertisement

सिन्हा ने आगे बताया कि यात्रा से पहले सभी संबंधित विभाग मौके पर जरूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करना शुरू कर चुके हैं. इस दौरान यहां पर लोजिंग, पावर, पीने के पानी की व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आदि किए जा रहे हैं. सिन्हा ने बताया कि यात्रा दोनों ही मार्गों से एक साथ शुरू की जाएगी. जिसमें अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू की जाएगी. इस दौरान सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रा को पूरी तरह से स्वच्छ रखा जाए और यहां पर सभी तरह की गंदगी के निस्तारण की पूरी व्यवस्था की जाए. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे. यह लाइव टेलीकास्ट दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस किया जा सकेगा. श्री अमरनाथ जी यात्रा ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें यात्रा की रियल टाइम इंफोर्मेशन दी जाएगी. इसमें मौसम के हाल के साथ-साथ सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी दी जाएंगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : तस्वीर मेरे वार्ड की : वार्ड 12

Report Times

हिमाचल: 7000 महिलाओं को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का तोहफा, घर बनाने के लिए मिलेंगे डेढ़-डेढ़ लाख

Report Times

घर घर बांटे जा रहे अक्षत, श्री राम मंदिर का दे रहे निमंत्रण

Report Times

Leave a Comment