REPORT TIMES
चिड़ावा । अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की ओर से संचालित महिला उद्यमी समिति की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घी व आचार का सफल उत्पादन किया जाता है।

उसकी वृहद स्तर पर पहचान बनाने के लिए व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के चिड़ावा प्रोग्राम मैनेजर अनिल गुप्ता, नागौर प्रोग्राम मैनेजर प्रशांत रंगा, महिला उद्यमी समिति से श्रीमती कल्पना कटियार, सुश्री आकांक्षा इनानी, कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान प्रधान विष्णु प्रसाद व ट्रैनर दिलीप कुमार ने उत्पादों की गुणवत्ता व उनके उत्पादन से संबंधित गहन जानकारी साझा की।
Advertisement