REPORT TIMES
चिड़ावा.राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर समझौते के क्रियान्वयन की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। उपखंड कार्यालय के सामने राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया।
जिसके माध्यम से समझौते को लागू करवाने की मांग की। इस मौके पर तहसीलदार कमलदीप पूनियां, ऑफिस कानूनगो योगेंद्र पूनियां, पटवार संघ के अध्यक्ष अनिल बड़सरा, गिरदावर संघ अध्यक्ष रामस्वरूप झाझडिय़ा, जयपाल धायल, पटवारी रवि बुडानिया, राजेश, लालचंद, राहुल, सुभाष फोगाट, रामस्वरूप, रघुवीर, अंजू, मनोज, बुलेश, विनोद, सुभाषचंद्र, संदीप कुमार, महेंद्रसिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।