REPORT TIMES
चिड़ावा। राज्य सरकार के महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान इंद्रा डूडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीएम संदीप चौधरी ने शिविरों के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की शिविरों में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान अधिकारियों और कर्मचारियों को रखना होगा। प्रधान डूडी ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में इन शिविरों की विशेष महत्ता रहेगी। उन्होंने पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांन्वित करवाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से भी इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की ।

विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी ने शिविरों में होने वाले कार्यों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर सीडीपीओ डॉ.प्रभा लांबा, बीसीएमओ डॉ.अनिल लांबा, एसीबीईओ सुशील शर्मा, डॉ.राजेश सिंगला, एईएन राकेश ओला, एएनएम ममता कुमारी, जेईएन आदित्य मिश्रा, संदीप कलिया, आरओ ओमप्रकाश पायल, राजेंद्र कुमार, आत्माराम, चेतन कुमार, उमेश पंवार, दरियासिंह गुरावा, राघवेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, संदीप कुमार, अंकित राव, सुनील कुमार, पीयूष मूंड, पूनम कुमारी, जेईएन अफसाना, ग्राम विकास अधिकारी स्नेहा, प्रियंका जाखड़, दीपिका, प्रियंका डारा, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, रमेशचंद्र, राकेश कुमार, जिप सदस्य नरेंद्र लमोरिया, सरपंच संजय सैनी लांबा गोठड़ा, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, पंस सदस्य उम्मेद धनखड़, कमलदीप गोदारा, विजेंद्र सोनी, राजेश जांगिड़, एईएन केके डिग्रवाल, सुरेंद्रसिंह, बीएसओ सुरेश शर्मा, अनिल बाडेटिया, श्यामलाल सैनी, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
Advertisement