REPORT TIMES
चिड़ावा। ग्राम विकास अधिकारियों ने समझौते के क्रियान्वयन को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों का धरना शुरू हो गया । ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय तक आंदोलन किया गया था। इसके बाद हुई समझौता वार्ता में जिला कैडर परिवर्तन के लिए पॉलिसी बनाने, पांच वर्षों से लंबित पदौन्नति करने, 1:4 में सहायक विकास अधिकारी के पद सृजन सहित अन्य मांगों को उठाया गया था।

मांगों को लेकर प्रशासन गांवों के संघ अभियान का भी बहिष्कार रखा गया। जिसके बाद समझौता हुआ था। मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी समझौते को लागू नहीं किया गया है। इससे ग्राम विकास अधिकारियों ने काफी आक्रोश फैल रहा है। उन्होंने चेताया कि प्रदेशव्यापी आह्वान पर समझौता लागू नहीं होने पर आज से पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना और अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर रमन धनखड़, अनिल कुमार, मनीष शर्मा, संजय बाडेटिया आदि मौजूद रहे।
Advertisement